Yamunanagar News : रोटरी क्लब रिवेरा की ओर से 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी पर

0
137
रोटरी क्लब रिवेरा की ओर से 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी पर
रोटरी क्लब रिवेरा की ओर से 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी पर

(Yamunanagar News) जगाधरी। रोटरी क्लब यमुनानगर रिवेरा की ओर से 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी के मौके पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम 2 फरवरी को आयोजित होगा। इसमें जरूरतमंद परिवार की लड़कियों का विवाह करवाया जाएगा।

बच्ची को करीब 51 हजार रुपए का सामान दिया जाता

प्रधान रोटेरियन संजीव सेठी, सचिव अमित गुप्ता, अध्यक्ष विकास गोयल सह अध्यक्ष महेंद्र कपूर, सह अध्यक्ष तरुण चावला व अजय अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल बसंत पंचमी के मौके पर करवाया जाता है। इसमें एक बच्ची को करीब 51 हजार रुपए का सामान दिया जाता है। 44 आइटम लड़की को दी जाती है। इसमें वह सब सामान है जिससे परिवार चल सके। इसमें समाज का सहयोग भी मिलता है। रोटेरियन व उनके परिवार इस खास दिन को एक त्यौहार की तरह मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती