(Yamunanagar News) यमुनानगर। लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों ने संपत्ति प्रमाण पत्र देने को दस्तावेज लेने के लिए सोमवार को नगर निगम द्वारा वार्ड तीन के माधुवाला, तेलीपुरा व उधमगढ़ में शिविर लगाए गए। प्रमाण पत्र लेने को तीनों स्थानों पर कुल 109 संपत्ति धारकों ने दस्तावेज जमा कराए। इनमें से मौके पर 58 के दस्तावेज तुरंत मिले। जबकि अन्य दस्तावेजों की नगर निगम अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जिन संपत्ति धारकों को दस्तावेज सही मिले, उन्हें मालिकाना हक देने को संपत्ति प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे हैं। इन संपत्ति धारकों के संपत्ति प्रमाण पत्र तैयार होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बाकी संपत्ति धारकों को दस्तावेज पूरे करने व कमियां दुरुस्त कराने की कार्यवाहीं की जा रही है।
नगर निगम ने वार्ड तीन के माधुवाला, तेलीपुरा व उधमगढ़ में लगाए शिविर निगम ने की जांच शुरू
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से रह रहे संपत्ति धारकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने संपत्ति प्रमाण पत्र बनाने को कमेटी गठित की गई है। संपत्ति प्रमाण पत्र मिलने से संपत्ति धारक अपनी संपत्ति के मालिक बनकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रत्येक कमेटी का चेयरमैन उस वार्ड के निवर्तमान पार्षद का बनाया गया है। जबकि निगम अभियंता कमेटी को सदस्य सचिव व अन्य अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। सोमवार को निगम द्वारा वार्ड नंबर तीन के माधुवाला, तेलीपुरा व उधमगढ़ में शिविर लगाए गए। शिविरों में लाल डोरा व आबादी देह के संपत्ति धारकों को प्रमाण पत्र देने के लिए कमेटी सचिव एवं निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, पटवारी एवं कमेटी सदस्य कुलदीप कुमार, संजीव कुमार, सुमन, अरुण शर्मा व अन्य की टीम ने संपत्ति धारकों के दस्तावेज लिए। इस दौरान माधुवाला के 68, तेलीपुरा के 11 और उधमगढ़ के 30 संपत्ति धारकों ने संपत्ति प्रमाण पत्र लेने को दस्तावेज जमा कराए। मौके पर माधुवाला के 37, तेलीपुरा के पांच व उधमगढ़ के 16 संपत्ति धारकों के दस्तावेज दुरुस्त मिले। कुछ लोगों द्वारा पूरे दस्तावेज नहीं दिए गए। जबकि कुछ के दस्तावेजों में कमियां पाई गई।
निगम अधिकारियों ने संपत्ति धारकों को दस्तावेज पूरे करने व दस्तावेजों में मिली कमियां पूरी करने को कहा गया। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कमेटी सचिव व अन्य कर्मियों को निर्देश दिए कि संपत्ति धारकों के दस्तावेज की सही तरीके से जांच करें। जिनके दस्तावेज पूरी तरह सही व दुरुस्त है, उनके प्रमाण पत्र जल्द से जल्द तैयार किए जाएं। ताकि उन्हें उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिले। संपत्ति प्रमाण पत्र मिलने से संपत्ति धारक अपनी संपत्ति के मालिक बनकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
संपत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी-
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि आबादी देह व लाल डोरा में स्थित संपत्तियों का प्रमाण पत्र लेने के लिए संपत्ति धारक को राजस्व विभाग द्वारा सत्यापित आबादी व लाल डोरा का शपथ पत्र, पिछले दस साल का बिजली बिल या पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीएसटी सर्टीफिकेट, वोटर कार्ड, कब्जा प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, निर्माणाधीन नक्शा प्रमाण पत्र में से कोई दो दस्तावेज, सेलडीड, कन्वेयन्स डीड, रिलीज डीड, जमाबंदी, फर्द, राजस्व विभाग द्वारा सत्यापित डिक्री, रजिस्ट्री और राजस्व विभाग द्वारा जारी वारसान रिपोर्ट दस्तावेज जरूरी है। निगमायुक्त सिन्हा ने संपत्ति धारकों से आह्वान किया है कि संपत्ति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वह ये जरूरी दस्तावेज साथ लाए।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश