यमुनानगर : नवनियुक्त डीसी पार्थ गुप्ता ने संभाला पदभार

0
1432
gupta, dc, yamuna nagar,
gupta, dc, yamuna nagar,
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पार्थ गुप्ता ने जिला यमुनानगर में उपायुक्त के पद का कार्य संभाल लिया है। इससे पूर्व वे सिटीजन रिसोर्सिस विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने इससे पहले वे कुरुक्षेत्र में अतिरिक्त उपायुक्त व आर.टी.ए. सचिव के पद पर भी रहे। इसके साथ ही अम्बाला नगर निगम में आयुक्त के पद पर रह चुके है। बातचीत के दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करने और उनको बढ़ावा देने की रहेगी और लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।