यमुनानगर : नेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ सोशल साइंस का विमोचन

0
445
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने डीएवी गल्र्स कॉलेज की ओर से प्रकाशित नेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ सोशल साइंस का विमोचन किया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व जर्नल की चीफ एडिटोरियल एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कंवरपाल ने कहा कि शोध क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के जर्नल मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने शिक्षकों व युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा शोध कार्य करें। ताकि देश को तरक्की में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर सकें।
जर्नल की चीफ एडिटोरियल डॉ. मीनू जैन ने बताया कि नेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ सोशल साइंस में सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी, स्वास्थ्य, राजनीति, संस्कृति व अन्य विषयों से संबंधित शोध पत्र प्रकाशित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि साल में दो बार इस जर्नल को प्रकाशित किया जाता है। शिक्षामंत्री कंवरपाल ने जर्नल के पांचवें अंक का विमोचन किया।
डॉ. आभा खेतरपाल ने कहा कि जर्नल का मुख्य उद्देश्य शोध के क्षेत्र में शिक्षकों व शोधार्थियों की भागेदारी सुनिश्चित करना है। जर्नल में शोधपत्र छापने से पहले उसे कमेटी द्वारा जांचा जाता है। सभी पहलूओं की जांच के बाद ही उसे पब्लिश किया जाता है। इस दौरान क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।