यमुनानगर नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा

0
315
Yamunanagar Municipal Corporation became a hub of corruption

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

  • लोगों के घरों को अवैध कालोनी का हिस्सा दिखाकर पैसे लेकर ठीक कर रहे अफसर : बतरा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनको याद किया और उनको याद करके प्रेरणा लेते हुए सरकार के भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके नगर निगम के बाहर भ्रष्टाचार, खस्ताहाल सड़कों, बेरोजगारी, आमजन की जेब पर पड़ रहे डाके के खिलाफ और महिलाओं और शहरवासियों की सुरक्षा प्रदान करने में बुरी तरह फैल होने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। देश को जरूरत है बापू के आदर्शों की जिससे देश का माहौल ठीक करके दुबारा तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सके। हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी आज भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और भाजपा द्वारा फैलाई नफरत का जवाब प्रेम और अहिंसा से देते नजर आ रहे हैं।

आज यहां नगरनिगम कार्यालय यमुनानगर के बाहर सुबह से लोगों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी। जिससे पता चलता है आमजन कितना परेशान है आज देश की जनता को तरह तरह के टैक्स लगाकर परेशान किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी जी को पुष्प अर्पित करें

Yamunanagar Municipal Corporation became a hub of corruption

इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा केंद्रीय नेतृत्व एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर जिला काँग्रेस यमुनानगर कांग्रेसजनों द्वारा आज राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित करके व भ्रष्टाचार, महंगाई , बेरोजगारी, सड़को व सफाई के मुद्दे पर नगरनिगम यमुनानगर के बाहर धरना प्रदर्शन करके उनकी जयंती मनाई गई । बतरा ने कहा लोगों की प्रोपर्टी को अवैध कालोनी में दिखाकर पैसे ऐंठने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम में छोटे से छोटे कार्य के लिए लोगों से रिश्वत मांगीं जाती है। इसके अलावा छोटे छोटे कार्य के लिए बार बार चक्कर लगवाकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बतरा ने कहा जिला यमुनानगर में जिला हैडक्वार्टर पहुंचने के लिए सारे तरफ के मुख्य मार्ग बुरी हालत में हैं और हादसों का कारण बन रहे है। पिछले दिनों हमारे विधायक रेणुबाला साढौरा और विधायक बीएल सैनी ने सड़को का मुद्दा उठाया था परन्तुं आज भी पोंटा साहिब रोड, कैल मानकपुर रोड, रादौर मुख्यमार्ग, तेजली स्टेडियम मार्ग, शहर की सभी मुख्य सड़कें, गोरी शंकर मंदिर से जेल चोंक, और इसके अलावा शहर में पानी निकासी का भी बुरा हाल है। नगर निगम प्लानिंग के बड़े बड़े दावे करता है और जनप्रतिनिधियों को केवल गुमराह करने का कार्य करता है। हर बारिश से पहले बड़े बड़े दावे किए जाते हैं इसके अलावा भाजपा सरकार में जनता कोई सुनवाई नहीं है। केवल जाति और धर्म के नाम पर लड़ाया जाता है। सरकार ने जीएसटी में बढ़ोतरी करके महँगाईं को और बढ़ाने का कार्य किया है। रोजगार के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है। बेरोजगार युवा को नशे की तरफ धकेला जा रहा है।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर पूर्व मंत्री अकरम खान, कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा,पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान, विशाल सैनी,पार्षद दवेंद्र सिंह, विनय काम्बोज टिंकू पार्षद, हरमीन कौर कोहली पार्षद,मोनिका डुमरा सचिव, राजकुमार त्यागी,वेद मेहरमपुर,बरखा राम पांसरा,रविंदर बबलू,बृजपाल छप्पर,मांगे राम मारूपुर, विक्रम सैनी,सतीश तेजली,सतीश सांगवान, राजेश शर्मा, सचिन शर्मा, राय सिंह प्रवक्ता, मनोज जयरामपुर,पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल,मोहन गुर्जर,पवन चोपड़ा,प्रदीप अग्रवाल,जब्बार पोसवाल,प्रदीप बिंद्रा,नरसिंग पाल, गगन खरोड,के एल टीनू,इकबाल खान,विशाल शर्मा ,मधु चौधरी,असलम खेड़ी,दिनेश डुमरा,वसीम दाउदी,राणा आस मोहम्मद, भास्कर शर्मा, संग्राम सिंह राणा, नरवैल सिंह,रिंकू, रजनीश गुर्जर, रोशनलाल,आरिफ,केसर सिंह, हरबंस बाली,समै सिंह, राजिंदर बाल्मीकि, गुरदयाल पूरी,राजीव रणजीतपुर, राजीव राणा प्रतिनिधि विधायक रेणुबाला,अमरजीत कोहली, बिटू धीमान,सुरजीत सिंह गुमथला, दर्शन सिंह,संजीव वालिया, मुकेश देसवाल, बृजेश, पंकज शुक्ला,राजेश बिंद्रा, राजेश काम्बोज,नीतीश त्यागी, रोहित राणा,आकाश बतरा, मनप्रीत सिंह लवली,अंग्रेज गाबा, ओमबीर मित्तल,सचिन मसीह, हार्दिक सखूजा, महिंदर नम्बरदार,ज्ञान चन्द,सहीराम,मोहन शर्मा, कुलजीत सिंह,अजय जोगी ज्ञानेवाला,अमर सिंह, देसराज, राजिंदर, राहुल कुमार,निर्मला यादव,डिप्टी शर्मा,अमरजीत कौर, तेजिंदर सिंह,सतविंदर भाटिया,आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook