प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने साढौरा नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका का हाजिरी रजिस्टर व रिकॉर्ड की जांच की। साथ ही साढौरा में सफाई व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने नपा अधिकारियों से बेहतर साफ सफाई का प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।
इससे पूर्व कार्यालय पहुंचने पर नगर पालिका सचिव व अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर निगमायुक्त तोमर का स्वागत किया। आयुक्त ने कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों से बातचीत की। निगमायुक्त तोमर ने अधिकारियों के साथ साढौरा की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, निर्माण कार्यों व अन्य सुविधाओं के संबंध में बातचीत की। वहीं, नपा कार्यों में आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आए लोगों की भी समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। तोमर ने कहा कि हमने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अहम कदम उठाने है। सफाई व्यवस्था को बेहतर करना है। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से दी जा रही सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाना है।