प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
संस्था के सचिव चंदेश्वर यादवने अपने संवादों में बताया कि हजारों मजदूर परिवार व्यवस्था चक्र टूटने से प्रभावित हुए हैं। इस कार्य से जुड़े परिवार अत्यंत पिछड़े निर्धन होते हैं।कार्य अत्यंत कठिन होता है कार्य के दौरान सर्दियों में भी उनके कपड़े बारिश की तरह के लिए होते है। हमें आशा और विश्वास है कि इस व्यवस्था को बहाल करने में सरकार ट्रांसपोर्ट यूनियन को निर्देशित करेगी। ट्रस्ट हमेशा मजदूरों के लिए आवाज उठाते रही है।
श्रीमानव सेवा समिति ट्रस्ट संस्थापक जयप्रकाश कुमार ने मौजूद सभी मजदूर साथियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए सरकार के द्वारा निर्देशित सुझावों को पालन करते हुए टीकाकरण के सुझाव दिए। साथ मजदूरों की सुविधा के लिए श्रीमानव सेवा समिति ट्रस्ट जल्द ही लगाएगी टीकाकरण कैंप। मौके पर मौजूद मदन राम, विक्रम कुशवाहा,चितरंजन कुमार,देवराम,रंजीत, अनिल त्रिपाठी,अर्जुन,पवन यादव,लालदेव,अर्जुन,आनंद पंडित,धीरेंद्र, मुखिया, रामाशीष,दुर्गा प्रसाद, दिलीप बॉबी,सीताराम,राम कुमार मौजूद रहे।