प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
मेयर मदन चौहान ने वीरवार को संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी व कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार के साथ नगर निगम कार्यालय के स्टोर रूम में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 20 साल पुराने रिकार्ड का नष्ट करने और अन्य रिकार्ड को व्यवस्थित व कंप्यूटरकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टोर रूम में खाली कर उसकी मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। वीरवार दोपहर मेयर मदन चौहान अचानक स्टोर रूम में पहुंचे। उनके साथ कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार थे। इसके बाद संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने काफी पुराना रिकार्ड, फाइलें व अन्य दस्तावेज धूल फांकते नजर आए।
मेयर चौहान ने जब अधिकारियों से इस रिकार्ड की जानकारी ली तो इसमें बहुत सा रिकार्ड ऐसा था, जो की 20 साल तक पुराना था। इसके अलावा कुछ रिकार्ड ऐसा था, जिसका वर्तमान में कोई इस्तेमाल या जरूरत नहीं है। मेयर चौहान ने कहा कि पूरे रिकार्ड की शाखाओं के हिसाब से छंटनी की जाए। इसमें से जिन दस्तावेजों की जरूरत है। केवल उन्हें की रखा जाए। सभी दस्तावेज शाखाओं के हिसाब से अलग अलग व कंप्यूटरीकृत किए जाए। जिन दस्तावेजों की जरूरत नहीं है और जो बहुत पुराने हो चुके है। उन्हें नष्ट किया जाए। इसको लेकर उन्होंने स्टोर इंचार्ज व बेलदारों की ड्यूटी लगाई। साथ ही उन्होंने चार दिन में पूरे स्टोर का रिकार्ड की छंटनी करने के निर्देश दिए।