यमुनानगर : शहर के कई मंदिरों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर मदन चौहान

0
383
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के मंदिरों में देर रात तक कार्यक्रम हुए। रात के 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाए गए। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्य कार्यक्रम इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया गया। मेयर मदन चौहान यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। बेटी के साथ यहां उन्होंने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की और नारियल पानी व दूध के साथ उनका अभिषेक किया और लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया। इस दौरान राधा कृष्ण का रूप धरे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रात को 12 बजने से पहले ही श्रद्धालु मंदिर में जुटने शुरू हो गए थे। जैसे ही रात के 12 बजे हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, बाल गोपाल के जयकारों व शंख की ध्वनि से आसपास का वातावरण गूंज उठा। इसके अलावा मेयर मदन चौहान ने मॉडल टाउन स्थित शिव मंदिर, सेक्टर 17 के राधा कृष्ण मंदिर, मढ़ी आश्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया और लड्डू गोपाल को झूला झुलाया।