यमुनानगर: मेयर ने किया नालों का निरीक्षण, कर्मचारियों को बुलाकर निकलवाई गाद

0
373
Mayor Madan Chauhan inspecting the drain
Mayor Madan Chauhan inspecting the drain
प्रभजीत सिंह (लक्की)यमुनानगर:
बारिश में शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम गंभीर है। खुद मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर फिल्ड में उतरकर व्यवस्था देख रहे है। इसी कड़ी में मेयर मदन चौहान ने जगाधरी से आ रहे शहर के नालों व जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विश्वकर्मा चौक के नजदीक नाले में गाद भरी मिली। मेयर चौहान ने मौके पर ही निगम कर्मचारियों को बुलाकर जेसीबी की मदद से गाद निकलवाई। ताकि नाले में पानी का बहाव बना रहे। मेयर चौहान ने निगम सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा व हरजीत सिंह को नालों की सौ फीसदी सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन स्थानों पर जलभराव होता है,वहां पर पंपसेट के माध्यम से निकासी करवाने के निर्देश दिए।  नालों के निरीक्षण के लिए मेयर मदन चौहान सबसे पहले मॉडल टाउन में कैप्शन मॉल के सामने व जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक पहुंचे। यहां उन्होंने नालों की सफाई की वास्तविक स्थिति जांची। यहां पर नाले साफ मिले।
इसके बाद लाजपत नगर, विश्वकर्मा चौक के पास नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को गहराई तक पूरी गाद नाले से निकालने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर चौहान के साथ सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा, सीएसआई हरजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज व अन्य सेनेटरी इंस्पेक्टर थे। विश्वकर्मा चौक पर नाले की पुलिया के पास गाद के कारण पानी का बहाव कम मिला। इस पर मेयर चौहान ने मौके पर ही सफाई कर्मचारियों को बुलाया। मेयर चौहान ने मौके पर खड़े होकर नाले की सफाई करवाई। सफाई कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से गाद निकाली और नाले की गहराई तक सफाई की। मेयर चौहान ने बताया कि शहर में जलभराव न हो, इसके लिए हम पूरी तरह प्रयासरत है। नालों की सफाई को लेकर 122 सफाई कर्मचारी लगाए हुए है, जो दिन रात नालों की सफाई में जुटे हुए है। जलभराव होने पर जल निकालने के लिए नौ पंप सेट लगाकर टीम का गठन किया गया। जलभराव में कही भी कोई दिक्कत है तो इसके लिए दो कंट्रोल रूम बनाए हुए है। शहरवासी जगाधरी में जलभराव की समस्या के लिए 01732242101 व यमुनानगर के लिए 01732250101 नंबर पर संपर्क कर सकते है। कंट्रोल रूम में एक फोन करने पर नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और जलभराव की स्थिति का निपटान करेंगी।
पुराना हमीदा व जम्मू कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा:
नालों के निरीक्षण के बाद मेयर मदन चौहान पुराना हमीदा में पहुंचे। मेयर मदन चौहान ने पुराना हमीदा क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया और लोगों को वहां पर गंदगी न डालने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान जम्मू कॉलोनी पहुंचे। यहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की। कुछ स्थानों पर कच्ची व क्षतिग्रस्त गलियां मिली। मेयर ने इंजीनियरिंग ‌ब्रांच के अधिकारियों को इनका एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाने के निर्देश दिए।