प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
इंकलाब मन्दिर में महान क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर एथलीट एशियाड स्वर्ण पदक विजेता शेर सिंह मलिक ने की। कार्यक्रम में इन्कलाब मन्दिर संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने बताया कि वीर क्रांतिकारी मंगल पांडे जी का जन्म 19 जुलाई 1827 को हुआ। क्रांतिकारी मंगल पांडे को भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है, जिनके द्वारा शुरू की गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था। क्रांतिकारी मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे। क्रांतिकारी मंगल पांडे को इंकलाब मन्दिर की तरफ से शत शत नमन करते है। इस अवसर पर गुरुनुर सिंह, मोनू, प्रवीण, गौरव शर्मा, हंसु माजरा, रोहित सैनी, एडवोकेट सर्वजीत सिंह, पंकज कुमार, गुरुमुख सिंह, अवतार सिंह, विजय, सूरज मलिक, हरलीन, कुलवंत सिंह, अमरजीत सिंह, अमित,सोनू, दीपक आदि ने भी वीर क्रांतिकारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट कर नमन किया।