यमुनानगर: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

0
371
dead-body
dead-body

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

गांव पांसरा रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइनों को पार करते हुए एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया और उनके बयान के आधार पर कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान अनुज निवासी जोगिंदर नगर के रूप में हुई। मृतक के भतीजे मोहित बंसल ने बताया कि बुधवार सुबह उसके चाचा अनुज काम के लिए निकले थे और घर नहीं पहुंचे। रात 10:30 बजे के करीब राजकीय रेलवे पुलिस से सूचना मिली थी। राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बोधराज व वीरेंद्र ने बताया कि कल रात 8:00 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि पांसरा रेलवे फाटक के पास लाइनों को पार करते वक्त हेमकुंड एक्सप्रेस से एक व्यक्ति टकरा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया व परिजन के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई।