यमुनानगर: शराब ठेके के विरोध में आए स्थानीय लोग

0
263
People protest against liquor contract
People protest against liquor contract

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर

शिव मंदिर परशुराम चौक माडल टाउन के नजदीक रहने वाले रिहायशी एरिया के लोग शराब ठेका के विरोध में आ गए। इस दौरान कालोनीवासियों ने डीसी गिरीश अरोड़ा, एसपी कमलदीप गोयल, डीईटीसी एक्साइज अमित खनगवाल व थाना प्रबंधक शहर यमुनानगर सुखबीर सिंह को शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि वह रिहायशी एरिया में ठेका नहीं चाहते। ऐसे में इस ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाए। प्रदर्शन कर रहे आशीष गोहरी, सचिन गर्ग, रोचक गर्ग, रोहन गर्ग, अश्विनी, राजेंद्र, नीलम, पार्थ, नंदिनी, दिनेश, शुभम, मनीष, कपिल, विपिन व सपना अग्रवाल ने बताया कि यह रिहायशी इलाका है। जिस बिल्डिंग में ठेका खोला जा रहा है वह कमर्शियल नहीं है। ठेके के आसपास दोनों तरफ परिवार रहते हैं। एक्साइज नियमों के मुताबिक यह ठेका यमुना क्लब से मेरठ फाइन टेलर तक खोला जा सकता है। उसकी फोटो कॉपी भी अधिकारियों को दी गई है। अब जहां ठेका खोला जा रहा है इसके नजदीक नवीन वैद सरकारी स्कूल, मुकंद लाल स्कूल व कालेज है। ठेका खुलने से स्थानीय युवाओं के साथ-साथ शिक्षण स्थानों में पढ़ने वाले युवकों पर भी बुरा असर पड़ेगा। महिलाओं की सुरक्षा प्रभावित होगी। यहां हर रोज लड़ाई झगड़े होंगे। एरिया के लोगों की शांति भंग होगी। इन सब को देखते हुए ठेका बंद किया जाए। उधर डीसी गिरीश अरोड़ा ने कहा कि इस बारे शिकायत मिली है। एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार को 2 दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। मौका के दौरान उनके साथ एक्साइज की टीम भी होगी। वहीं एसपी कमलदीप गोयल ने मामले को लेकर सिटी एसएचओ सुखवीर सिंह से बात की। उन्होंने मिलने आए कालोनीवासियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।