प्रभजीत सिंह (लक्की)यमुनानगर:

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 के खरीफ सीजन में मक्का धान बाजरा वह कपास की फसलों का बीमा किया जाएगा। डॉक्टर जसविंदर सैनी उपनिदेशक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग ने बताया कि फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों की दान मक्का कपास वह बाजरा के लिए क्रमशः713.99 रुपये , 356.99 रुपये ,355.99 रुपये तथा 1732.50 रुपये रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा फसल की बीमित राशि मक्का दान बाजरा व कपास के लिए क्रमशः 35,699.78 रुपये , 17,849.89 रुपये , 16,799.33 रुपये तथा 34,650.02 रुपए प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। यह योजना में सभी किसानों के लिए वैकल्पिक है। इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वह 24 जुलाई तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर हो सकते हैं। यदि किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तैयार समय सीमा तक संबंधित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसल का बीमा करने के लिए अधिकृत होगा।