प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए हर रविवार किसानों के समर्थन मे प्रदर्शन किया जाता है आज भी यमुनानगर के माडल टाउन मे अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया जिसको गांव भगवानगढ़ के युवाओं ने लीड किया, इस प्रोग्राम मे किसान यूनियन के पद अधिकारी भी शामिल हुए
इस प्रोग्राम के माध्यम से ये दिखाया गया की कैसे सरकार किसान मजदूर आम नागरिक और छोटे व्यापारी को नुकसान पहुंचा रही है ,पिछले दो हफ्ते से मॉडल टाउन मे किसानों के समर्थन मे लोग सपोर्ट फार्मर के बैनर लेकर खड़े है आज भगवानगढ़ के युवाओं ने ये प्रोग्राम रखा था इस मोके पर किसान यूनियन से ,गुरबीर सिंह, रुपिंदर कौर, मनदीप रोडछपर, रीटा चहल भगवानगढ़ से वेद ढांडा, काला ढांडा, बब्लू ढांडा, रोबिन ढांडा, तपिश ढांडा, सक्षम ढांडा, विकी पंजेटा, आशु ढांडा, संदीप ढांडा, मनोज ढांडा, अंकुश ढांडा, सतीश ढांडा, रिफार्मर से तजिंदर, बृजेश, तेजली से परवीन कुमार अंगद आगाज से सुमितपाल बलबीर सिंह मानखेड़ी से सुनील श्योराण, गोबिंदपुरी से पारस त्यागी, हरविंदर कौर आदि मजूद रहे।