प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी (आईएएस) ने मंगलवार को निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। ज्वाइंट कमिश्नर पिलानी ने उनके साथ योजना के तहत आवेदकों के आवेदन पत्रों की जांच, स्वीकृति पत्र जारी करने व लाभार्थी को राशि उपलब्ध करवाने समेत विभिन्न कार्यों पर समीक्षा की। ज्वाइंट कमिश्नर पिलानी ने इस दौरान अधिकारियों से योजना के तहत सालभर में किए गए कार्यों व आवेदकों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना के तहत आवेदकों को पक्का मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। जो लाभार्थी को तीन किस्तों में दी जाती है। पहली व दूसरी किस्त एक-एक लाख रुपये व तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को योजना के तहत आने वाले आवेदनों की गहनता से जांच करने और पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।