प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए होने वाली चयन परीक्षा 2021 के लिए 11 अगस्त  को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 80 सीटों पर प्रवेश हेतु 3402 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश-पत्र विद्यालय की वैब साईट व नवोदय विद्यालय समिति की वैब साइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के समय कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निदेर्शों का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना प्रवेश-पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।