प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
सहारनपुर रोड पर स्थित गांव पांसरा की लकड़मंडी में शुक्रवार को सैकड़ों आढतियो ने शहर के भीतरी मुख्य सडक मार्ग यमुनानगर-सहारनपुर पर लक्कड़ से भरी ट्रालियों को खड़ा कर जाम लगा दिया और मार्केट कमेटी के द्वारा लकडी के ऊपर ली जा रही फीस के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। जिसके चलते घंटों तक इस मार्ग पर जाम खुलवाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी । इस मौके पर लकड़ आढती एसोसिएशन के प्रधान संदीप राणा ने कहा कि यमुनानगर प्लाइवुड इंडस्ट्री का हब होने के कारण यहां पर दूसरे प्रदेशों से प्रतिदिन सैकड़ों किसान सफेदा व पॉपुलर लकडी की ट्रालियां लेकर आते है। जिसके चलते मंडोली लकड़मंडी में मार्किट कमेटी के द्वारा फीस लेकर यहां से ट्रालियों को प्लाईवुड फैक्ट्रियों में भेजा जाता है। जिसके चलते फैक्ट्री वाले इनसे लकडी लेने से मना कर देते हैं। और आढतियो से लकडी का बिल नही लेते हैं जिसके कारण लकडी पर जीएसटी किसान को जेब से भरना पडता है । उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं । उन्होंने कहा कि लक्कड़ मंडी में मार्केट कमेटी फीस नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पर आरोप लगाया कि किसान अपने ही खेतों से लक्कड़ लेकर आता है और अपना माल बेचता है तो उस पर सरकार टैक्स कैसे लगा रही है। जबकि सरकार कहती है कि किसान अपने उत्पाद को देश के किसी भी कोने में ले जाकर बेच सकता है तो फिर उसके ऊपर यह मार्केट फीस के साथ बिल की जबरदस्ती क्यूं की जाती है और जीएसटी का पैसा भी उसे अपनी जेब से भरना पड़ता है । उन्होंने कहा कि सरकार इस व्यवस्था को खत्म करें। जिसको लेकर मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने कहां की इस बात को लेकर उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है और जल्द ही इसका कोई समाधान सरकार निकालने का निर्णय करेगी। फिलहाल इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकलता देख मार्किट कमेटी के अधिकारीयों ने एक सप्ताह के लिए फीस नही लेने की बात कहीं । संदीप राणा ने कहा कि तब तक किसान अपनी लकडी सीधे प्लाईवुड फैक्ट्री में ले जाकर बेचेंगे । उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसका कोई समाधान नहीं करती तो इसका आने वाले समय में बडा भारी विरोध करेंगे। इस मौके पर बडी संख्या में आढती शामिल हुए ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.