यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक्सपर्ट सेमिनार का आयोजन किया: Yamunanagar-Jagadhri Chamber Of Commerce And Industry

0
411
Yamunanagar-Jagadhri Chamber Of Commerce And Industry
Yamunanagar-Jagadhri Chamber Of Commerce And Industry

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Yamunanagar-Jagadhri Chamber Of Commerce And Industry: यमुनानगर जगाधरी चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने इइपीसी इंडिया, इंडस्ट्री मंत्रालय व एमएसएमइ के साथ मिलकर इक्स्पॉर्ट सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार एक निजी होटेल में किया गया। इस सेमिनार में जिला यमुनानगर के उध्योगपतियों ने हिस्सा लिया। प्रधान ईश आनंद ने आये हुए सभी अथितियो व मंत्रालय से आए हुए अफ़सरों का स्वागत किया।

Read Also: सत्संग ओर प्रवचन से मन होता है पवित्र, खरादीया मोहल्ला में चल रहे सत्संग में पहुंचे विधायक, लीला राम: MLA, Leela Ram Reached The Satsang

व्यापारियों की समस्या का समाधान (Yamunanagar-Jagadhri Chamber of Commerce and Industry)

सचिव विभोर पहुजा ने जानकारी देते हुए बताया की चेम्बर ऐसे सेमिनार समय समय पर करता रहता है। जिससे व्यापारियों की समस्या का समाधान हो सके। इस सेमिनार में जिला यमुनानगर में इक्स्पॉर्ट कैसे बढ़ाया जा सकता है इस पर चर्चा की गई। सरकार की तरफ़ से डीजीअफटी इंडिया से रमेश ने बड़े विस्तार से बताया कि किस तरह उनका डिपार्टमेंट इक्स्पॉर्ट के लिये व्यापारियों की मदद कर सकता है ।इसीजीसी से संजय जी ने अपने डिपार्टमेंट की स्कीम्ज़ के बारे में बताया। संजय ने बताया कि इक्स्पॉर्ट्स करने वाले उद्योगों को किस प्रकार की गैरंटी सहायता उनका डिपार्टमेंट कर सकता है।

उध्योगपतियों के लिए चलायी जा रही स्कीम्ज़ (Chamber of Commerce and Industry)

एमएसएमइ हरियाणा सरकार से असिस्टेंट डिरेक्टर वीपी सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों व उध्योगपतियों के लिए चलायी जा रही स्कीम्ज़ के बारे में बताया।इइपीसी के रीजनल डिरेक्टर राकेश सूरज ने इक्स्पॉर्ट बढ़ाने के लिये भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन्सेंटिव्ज़ के बारे में बताया। राकेश ने बताया की इस वर्ष 400 बिल्यन डॉलर का इक्स्पॉर्ट हुआ है जो की पिछले सालो से बहुत ज़्यादा है। उन्होंने ने भारत सरकार की नयी ट्रेड पॉलिसी के बारे में बड़े ही विस्तार से बताया। किस तरह अपने समान को देश से बाहर बेचा जा सकता है और कौन कौनसी मार्केट व देश में बेचा जा सकता है। इसके बारे में भी चर्चा करी गयी।

इस मोके पर मौजूद रहे ये सभी Yamunanagar-Jagadhri Chamber of Commerce and Industry)

मौक़े पर रमन सलुजा, समीरा सलुजा,विक्रम बाली,सम्राट चना,कुणाल धमिज़ा,वरिंदर महंदिरता ,प्रणव चंद्रा ,गौरव ओबेरोई,आशीष चोपाल,शिवम् सलुजा,हरविंदर सिंह,निखिल महाजन,राजदीप आनंद मोज़ोंद थे।

Read Also: धूमधाम से मना सरस्वती वन्दना सीनियर सैकेंडरी स्कूल का विदाई समारोह:Saraswati Vandana Senior Secondary School

Read Also: इंपाउंड ट्रक को पार्किंग से चोरी करने के मामले में 4 गिरफ्तार: Police Arrested Four Accused

Connect With Us : Twitter Facebook