यमुनानगर : शिवपुरी सोसाइटी जगाधरी में मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
418
yamuna nagar
yamuna nagar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजपा नेता निशचल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा हलके के अंतर्गत जगाधरी शहर की शिवपुरी सोसाइटी में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के पश्चात भाजपा नेता निशचल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश में संस्कार व रोजगार से युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इसे वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। इस दिशा में प्री नर्सरी से ही शिक्षा देने के लिए प्रदेश में 4 हजार प्ले-वे स्कूल और 500 नए माडल क्रेच खोले जा रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में के.जी.पी.जी. कक्षा तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे देने के लिए शिक्षण संस्थान तैयार  किए जा रहे हैं। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए 113 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गये हैं। तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं।

हमारे युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में अग्रणी स्थान पर रहें। इसके लिए भाजपा सरकार ने सुपर-100 प्रोग्राम शुरू किया है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने जगाधरी पंसारी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए खोलने का सराहनीय कार्य किया है इससे पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता हमें हमारे करोड़ों शहीदों के बलिदान के स्वरूप मिली है, हमें अपनी स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए और स्वतंत्रता पर्व बड़े खुशी व उत्साह के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी, निकुंज गर्ग, तुषार वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक पंकज मंगला, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, भाजपा नेता पवन गोयल, शुभम गर्ग, जय प्रकाश, योगेंद्र वर्मा, अंकित शर्मा, वैभव गोयल आदि उपस्थित रहे।