यमुनानगर : तीन तलाक के मामले मे पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत

0
394
Complaint in District Superintendent of Police's office against giving divorce to a woman named Seema
Complaint in District Superintendent of Police's office against giving divorce to a woman named Seema

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

देश में तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनाए जाने के बाद भी आज मुस्लिम समुदाय की महिलाओं पर तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहें हैं। इसी तरह का एक मामला गुरूवार को यमुनानगर में उस समय सामने आया जब यू.पी. के जिला सहारनपुर के गांव झरौली की रहने वाली सीमा नाम की महिला अपने पति द्वारा तीन तलाक के तहत तलाक देने के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देने पहुंची। पीड़ित महिला सीमा ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका विवाह मंडोली के रहने वाले सद्दाम से 2016 में हुआ था। उसके पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है। सीमा  ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। उसे एक कमरे में बंद करके रखते थे और उसके मायके व पड़ोस के किसी से भी मिलने नहीं देते थे। जबकि उसके माता-पिता ने उसकी अच्छे ढंग से शादी की थी। इसके बावजूद उससे कार की मांग या 5 लाख रुपए लाने की मांग की जा रही थी। उसका कहना था कि उसके ससुर व जेठ ने कहा कि तुम्हे तुम्हारे पति ने तलाक दे दिया है और अगर यहां पर रहना चाहती हो तो तुम्हे हम दोनों मे से किसी एक के साथ हलाला करना होगा। सीमा ने जेठ शमशाद पर बलात्कार करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह घर में रह सकती है वह उससे छेड़छाड़ करता था और नशे में एक रात को उसके साथ बलात्कार किया और उसने इस बात के विरूद्ध आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी। सीमा का कहना है कि उसे न्याय चाहिए और इसी को लेकर वह आज जिला पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची है। जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जल्दी ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।