निगम ने बकाया जमा न करवाने पर 86 किरायेदारों, 64 प्रॉपर्टी धारकों व ट्रेड लाइसेंस न बनवाने पर 260 को भेजें नोटिस
बकायादारों से रिकवरी को लेकर निगम सख्त, लाईसेंस न बनवाने वाले प्रॉपर्टी संचालकों पर भी होगी कार्रवाई
ट्रेड लाइसेंस न बनवाने वाली 2000 ईकाईयों को भी नोटिस भेजने की तैयारी
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
बकायादारों से रिकवरी को लेकर नगर निगम ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। बकाया किराया व प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों पर जल्द ही निगम बड़ी कार्रवाई करेगा। वहीं, ट्रेड लाइसेंस न बनवाने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है। दुकानों का बकाया किराया जमा न करवाने पर निगम ने 86 दुकानदारों को नोटिस भेजा गया। इन दुकानदारों पर लगभग एक करोड़ 96 लाख रुपये किराया बकाया है। निगम ने इन दुकानदारों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। निर्धारित समयाविधि में किराया जमा न करवाने पर दुकान को सील किया जाएगा। इसी तरह प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले 68 प्रॉपर्टी धारकों को नोटिस भेजा गया था। इन प्रॉपर्टी धारकों पर लगभग 15 करोड़ 94 लाख रुपये बकाया है। वहीं, ट्रेड लाइसेंस न बनवाने पर 260 प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस भेजा गया और 2000 औद्योगिक ईकाईयों को नोटिस भेजने की तैयारी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय में यदि किराया व प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाया तो संबंधित दुकान व प्रॉपर्टी को सील किया जाएगा। वहीं, ट्रेड लाइसेंस ने बनवाने वालों पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी। इन दुकानदारों को भेजे नोटिस – निगम की यमुनानगर-जगाधरी एरिया में 1679 दुकानें हैं। इनमें से वर्कशॉप रोड की 12 दुकानों, बस स्टैंड के नजदीक स्थित पांच दुकानों, शहीद उद्यम सिंह मार्केट की एक, नेहरू पार्क मार्केट की एक, एफएसओ के नजदीक 4 दुकानों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स कन्हैया चौक की 6 दुकानों, पालिका बाजार की 3 दुकानों, सच्चा सौदा मार्केट की 2 दुकानों, मीट मार्केट की 3 दुकानों, मीरा बाई मार्केट की 36 दुकानों व जगाधरी जोन में छछरौली गेट, बुड़िया चौक व ईशापुर कॉलोनी की एक-एक दुकान, पुरानी जगाधरी की दो, गांव भटौली की दो व बुड़िया की 5 दुकानों को नोटिस दिया गया है। इन सभी दुकानदारों पर एक-एक लाख रुपये से अधिक किराया बकाया था।
15 करोड़ 94 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स दबाए बैठे है 68 प्रॉपर्टी धारक
प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने पहले भी सीलिंग की कार्रवाई की थी। तब बहुत से प्रॉपर्टी धारकों ने बकाया टैक्स जमा करवाया था। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर (आईएएस) ने कुछ दिनों पहले अधिकारियों को निर्देश दिए थे। निगम का लगभग 15 करोड़ 94 लाख प्रॉपर्टी टैक्स दबाए बैठे 68 प्रॉपर्टी धारकों को नोटिस भेजा है। नोटिस प्रक्रिया के बाद धारकों की प्रॉपर्टी सील करने की नगर निगम कार्रवाई करेंगा।
नगर निगम एरिया में कारोबार करने वाले कारोबारी ट्रेड लाइसेंस बनवाने को लेकर गंभीर नहीं है। निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस न बनवाने पर 60 अस्पताल, 30 पेट्रोल पंप, 35 मैरिज पैलेस, 30 होटल, 105 बैंक शाखाओं को नोटिस भेजे गए है। इनके अलावा लगभग 2000 औद्योगिक ईकाईयों को नोटिस भेजने की तैयारी की गई है। 30 पेट्रोल पंपों व 105 बैंक शाखाओं को ट्रेड लाइसेंस बनवाने को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। समयाविधि पूरी होने पर निगम द्वारा इन्हें सील करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि नगर निगम का बकाया किराया, प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बकाया जमा न करवाने वालों को नोटिस भेजे गए है। निर्धारित समयाविधि में यदि बकाया जमा नहीं करवाया तो प्रॉपर्टी व दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।