यमुनानगर: युवाओं को दे रोजगार नहीं तो सत्ता छोड़ें सरकार – योगेश सेठी 

0
319
Office bearers and all workers supported the youth
Office bearers and all workers supported the youth
प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर:
आज आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में युवाओं के साथ हुई वादाखिलाफी और प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला यमुनानगर के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह एवं आप के नेता जिला महासचिव योगेश सेठी योगी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने युवाओं का समर्थन करते हुए अनाज मंडी गेट जिला सचिवालय यमुनानगर के सामने धरना प्रदर्शन कर जिला आयुक्त के माध्यम से महामहिम देश के राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी के नाम ज्ञापन भी दिया आप के नेता एवं जिला महासचिव योगेश सेठी ने कहा कि केंद्र सरकार 6 साल बाद भी अपनी कार्यशैली में विफल होती नजर आ रही है क्योंकि जो वादा देश के युवाओं के साथ मोदी जी ने किया था रोजगार देने का वह आज भी मोदी सरकार पूरा नहीं कर पाई इन्होंने रोजगार देने के नाम पर सिर्फ युवाओं से वोट लिया और अपना उल्लू सीधा किया सत्ता हथियाने का और सत्ता पर काबिज होने के बाद यह बिल्कुल बेकार और लाचार होकर रह गए हैं
देश के रीढ़ की हड्डी प्रदेश का उज्जवल भविष्य युवा आज पैसे पैसे को मोहताज हो चुका है और बहुत से युवा तो आज तरह-तरह के नशे की गिरफ्त में आकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है देश और प्रदेश की सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए अगर देश का युवा ही इसी तरह बुमराह होते हुए बेरोजगारी के चलते अपने जीवन में कोई गलत कदम उठाएगा तो इसका पूर्ण दोषी सरकार को ही माना जाएगा आम आदमी पार्टी सरकार के गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए युवाओं को बेहतर और ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की सरकार से सिफारिश करती है अगर जल्द से जल्द युवाओं के हित में नई नीति अल्लाह कर उनके रोजगार के बारे सरकार द्वारा कोई उचित कदम ना उठाया गया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ मिलकर बड़े आंदोलन एवं चक्का जाम करेगी इस मौके पर उत्तरी जोन उपाध्यक्ष योगेंद्र चौहान, एडवोकेट साबर अली चौहान, एडवोकेट अजय शर्मा ,चेयरमैन सुशील जैन, यूथ विंग राज सिंह, विशाल अत्री ,कृपाल सिंह रंजीत कपूर ,सुभाष वर्मा, महिला अध्यक्ष ,निर्मल कश्यप, अनुराधा रानी ,अश्विनी चौधरी ,प्रवक्ता कुलविंदर राणा ,ऋषि पाल, हसनपुर रामकृष्ण जवाहर ,आदि मौजूद रहे