प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
छछरौली की गोशाला में शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल के पुत्र भाजपा नेता निश्चल चौधरी पहुंचे। यहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया। इसके साथ ही गोशाला में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें गोशाला प्रबंधक समिति छछरौली ने पटका पहना कर सम्मानित किया।  युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि गोमाता को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। सख्ती की वजह से गोतस्करी पर अकुंश लगा है। गोशाला छछरौली गोवंशों के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।  इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मास्टर कश्मीरी लाल, उमंग गोयल, प्रतीक भारती, पदम कुमार, योगेंद्र वर्मा, तुषार वर्मा, लविश भी मौजूद रहे।