प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खिलेराम नरवाल व वरिष्ठ इनेलो नेता करनैल सागडी ने सोमवार को रादौर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर वृद्धि कर देश की गरीब जनता पर महंगाई की मार मारी है। देश की आम जनता रसोई गैस का इस्तेमाल करती है। ऐसे में सरकार द्वारा लगातार दूसरे महीने रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। रसोई गैस महंगी होने से आम आदमी का बजट बिगड़ जाएगा। उनकी मांग है कि सरकार रसोई गैस के बढ़े हुए दाम वापिस लेकर जनता को राहत पहुंचाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 काले कृषि कानून बनाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। किसान इसके विरोध में 9 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है। इस दौरान सैंकड़ों किसानों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भाजपा सरकार किसानों की मांग पूरी न कर किसान विरोधी होने का सबूत दे रही है। आए दिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार देश में महंगाई बढ़ने का काम कर रही है।