यमुनानगर: सरकार किसानों से आधी रात को भी बातचीत के लिए तैयार : सांसद

0
416
nayab saini
nayab saini

यमुनानगर (प्रभजीत सिंह) यमुनानगर। कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार किसानों से कृषि बिलों पर चर्चा के लिए आधी रात को भी बातचीत के लिए तैयार है, बशर्ते किसान जिद्दी रवैया छोडकर इन बिलों पर सार्थक सुझाव लेकर आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए तथा किसानों को फसल बेचने की आजादी देने के लिए यह बिल पास किए गए है। उन्होंने कहा कि इन बिलों से देश के अधिकतर किसान खुश है और उन्हें मण्डियों में व मण्डियों के बाहर फसलो का लाभकारी मूल्य भी मिल रहा है। सैनी आज जिला सचिवालय में सडक सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन योजना की मासिक बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने मीडिया के एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी अपना जनाधार खो चुकी है और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय दलों के आगे आत्म समपर्ण करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी यह पार्टी अपना झण्डा छोडकर किसानों के झण्डें की आढ़ में राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर एक नही कई-कई धड़ों में बटी हुई कांग्रेस आपस में लड़ रही है और लगातार पतन की ओर जा रही है।

कुरूक्षेत्र के सांसद ने कहा कि भारत के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया है कि किसानों के साथ बातचीत के सभी रास्ते खुले है और तीनों कृषि कानूनों में यदि एक भी शब्द किसानों के अहित में है तो उसे बदलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने की आजादी देने के मांग विभिन्न संगठनों द्वारा वर्ष 1980 से की जा रही थी, लेकिन पूर्व सरकारों ने किसानों की इस मांग को अनसुना किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसिक निर्णय लेते हुए किसानों की इस मांग को कानूनी रूप देकर उनके हितों की सुरक्षा की और आज ई-मण्डी व्यवस्था व एम.एस.पी. व्यवस्था जारी है।