प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि इनवर्टर का प्रयोग करने वाले जिला यमुनानगर के नागरिक सोलर इनवर्टर चार्जर अनुुदान योजना का लाभ हासिल कर सकते हैं। यह योजना अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। श्रीमती रणजीत कौर ने बताया कि सोलर इनवर्टर चार्जर लगाकर जहां बिजली की बचत की जा सकती है, वहीं यह चार्जर लगवाने पर सरकार उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत अनुदान भी दे रही है। उन्होंने बताया कि यह सोलर चार्जर पहले से लगे इनवर्टर पर ही लगाया जा सकता है। सोलर चार्जर लगने से इनवर्टर को चार्ज करने के लिए प्रयोग होने वाली बिजली की बचत होगी और उपभोक्ता का बिजली का बिल भी कम आएगा। सोलर चार्जर पर्यावरण की दृष्टिद्द से भी लाभकारी है क्योंकि इससे प्रदूषण रहित बिजली प्राप्त होगी। पहले पांच वर्ष तक सोलर इनवर्टर चार्जर के रखरखाव का भी कोई खर्च नही है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष मे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा 320 वाट और 640 वाट के सोलर इनवर्टर पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 320 वाट के सोलर इनवर्टर चार्ज पर 6000 रूपए और 640 वाट के सोलर इनवर्टर चार्जर पर 10 हजार रूपए का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए सरल पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। आॅनलाईन आवेदन करने के लिए व्यक्तिगत पहचान का एक दस्तावेज और उस छत की फोटो जहां पर सोलर इनवर्टर चार्जर लगवाना है की फोटो अपलोड करनी होगी। इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा और योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला सचिवालय के कमरा न. 212 में सम्पर्क किया जा सकता है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.