यमुनानगर : युवती से छेड़छाड़ व मारपीट, पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ किया केस दर्ज

0
300
Molestation
Molestation

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

थाना छप्पर क्षेत्र के एक गांव में युवक ने घर में घुसकर वहां मौजूद युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती के विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार थाना छप्पर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को रात साढ़े 8 बजे वह घर पर अकेली थी। इस दौरान उनके गांव का ही युवक रोहतास उनके घर पर आ गया। आरोपित ने उसे घर पर अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। जब उसने शोर मचाया तो आरोपित युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसके परिजन घर पहुंचे तो उसने घटना के बारे में उन्हें बताया। परिजन उसे पुलिस थाने लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।