प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
डीएवी गर्ल्स कालेज के वाणिज्य विभाग, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम व गुरु हरकिशन एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की बीस छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से नि:शुल्क ग्राहक सेवा कार्यकारी की ट्रेनिंग प्रदान की। मंगलवार को कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. आभा खेतरपाल, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डा. सुरिंद्र कौर ने छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डा. सुरिंद्र कौर ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने वाली छात्राएं किसी भी कारपोरेट सेक्टर में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की पद पर कार्य करने में समक्ष है। यह ट्रेनिंग नाबार्ड की ओर से मुहैया करवाई गई है। इससे उनके कौशल में तो वृद्धि हुई है, साथ ही उनके व्यक्तित्व का विकास भी हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में संचार कौशल की हर क्षेत्र में डिमांड बढ़ रही है। इस लिहाज से यह ट्रेनिंग छात्राओं के कैरियर में मील का पत्थर साबित होगी। डा. आभा खेतरपाल ने प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत व छात्राओं की लगन की प्रशंसा की और कहा कि कैरियर की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए इस प्रकार की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है। मौके पर गुरु हरकिशन एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सरदार अजिंदर पाल उपस्थित रहे।