प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
रादौर। यमुनानदी के नगला रांगडान घाट बी-14 पर खनन कार्य के लिये कार्यरत तिरुपति अर्थ एंड प्रोजेक्ट वर्क्स लिमिटेड की ओर से रविवार को शिव मंदिर संधाला में रादौर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिये आंखों के एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बंसल आई अस्पताल यमुनानगर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० एसएल बंसल ने 200 से अधिक आंखों के रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां व चश्में वितरित किये। इस अवसर पर तिरुपति अर्थ एण्ड प्रोजेक्ट वकर्स लिमिटेड के निदेशक गुरप्रीत सिंह सभ्रवाल ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। कंपनी की ओर से समय समय पर यमुनानदी किनारे बसे गांव के लोगों के लिये आंखों के निशुल्क शिविर लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं कंपनी की ओर से गांव में पौधारोपण करके क्षेत्र को हराभरा रखने का कार्य किया जा रहा है। वहीं कंपनी की ओर से गांव के लोगो को खनन कार्यों में काफी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर समाज सेवा से जुडे कार्य किये जा रहे हैं। कोरोना काल में भी कंपनी की ओर से लोगों को जागरूक करने व मास्क, सैनिटाइजर बांटने का काम भी किया गया। इस अवसर पर सरपंच संधाला सुशील सेतिया, धीरज शर्मा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।