यमुनानगर : खेलों इंडिया सेन्टर के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय भारतोलन प्रतियोगिता में भाग लेंगे

0
332
Congratulating and wishing the lifters
Congratulating and wishing the lifters
 प्रभजीत सिंह लक्की , यमुनानगर :
गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ  (मेजर) हरिन्दर सिंह कंग ने महत्वपूर्ण  जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी  9 से 13 अगस्त तक पटियाला मे आयोजित युवा, कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग की राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता मे कॉलेज में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा  स्थापित भारतोलन खेलो इंडिया सेन्टर के चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है जो कि खेलो इंडिया सेन्टर,यमुनानगर जिला सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि 40 किलो भार के युवा वर्ग मे मुस्कान,इसी वर्ग मे 89 किलो भार के लिए हर्ष,कनिष्ठ वर्ग मे 102 किलोग्राम के लिए विश्वजीत सिंह और वरिष्ठ वर्ग मे 81 किलोग्राम हेतु अंशुल हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
डॉ (मेजर) कंग ने यह भी जानकारी दी कि चयनित खेलाडियो के साथ तकनीकी अधिकारी के रूप में सुखचैन सिंह और टीम कोच के रूप मे  सुरजीत सिंह भी साथ जाएंगे। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने चयनित भारोत्तोलकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि खेलो इंडिया सेन्टर के होनहार खिलाड़ी एक बार फिर सफलता का परचम लहरा कर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें । खेल विभाग के डॉ अमृता प्रीतम, डॉ बोधराज, डॉ रंजीत सिंह, डॉ संजय विज और डॉ परवीन कुमार ने इन खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।