यमुनानगर : डिपो होल्डर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज

0
399
fir
fir

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
रादौर के गांव बापौली में डिपू होल्डर द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से बीपीएल कार्ड बनवाकर वर्षों तक राशन हड़प किए जाने के आरोप लगाए गए है। पुलिस ने प्रभावित व्यक्ति की शिकायत पर डिपू होल्डर के विरूद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया है। गांव बापौली निवासी शरण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के डिपू होल्डर कुलदीप सिंह ने फर्जी दस्तावेजों से उसका बीपीएल कार्ड बनवाकर एक सितंबर 2013 से 1 दिसंबर 2020 तक लगभग 7 वर्षों तक उसके नाम पर राशन डकारने का काम किया। बाद में उसे पता चला कि डिपू होल्डर ने उसके नाम पर फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर राशन गोलमाल किया है। जिसके बाद उसने मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी। पुलिस ने प्रभावित व्यक्ति की शिकायत पर डिपू होल्डर कुलदीप सिंह के विरूद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया है। इस बारे थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर डिपू होल्डर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।