प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

हरियाणा पंचायती राज के तहत चुने हुए पंचों सरपंचों का कार्यकाल समाप्त हुए लगभग पांच माह बीतने को है। परन्तु उनका करीब दो वर्ष का बकाया मासिक मानदेय पांच महीने बीतने के बाद भी उनके खातों में नही आने से उनमें गहरा रोष है। सरपंच नरेश कुमार, कुसुम, पवन, हुकमचंद, पचं जसवंत, सुरेन्द्र, कर्मबीर, रजनी, विजय, अशोक कुमार, राकेश, हरदीप सिंह, गणेश कुमार, पुनित, कपिल, संजय, प्रवीन कुमार आदि का कहना है कि उन्होंने सरपंचों के साथ मिलकर गांवों में विकास कार्य करवाए है। अब उनका कार्यकाल समाप्त हुए करीब पांच महीने होने को है। परन्तु सरकार और विभाग की तरफ से उनका करीब दो वर्ष का मानदेय नही दिया गया। कई बार पंच सरपंच सरकार से उनका मानदेय उनके खातों में डालने की गुहार लगा चुके है। पंचों सरपंचों की मुख्य मंत्री से मांग है कि जल्द से जल्द उनका बकाया मासिक मानदेय उनके खातों में डाला जाएं।