प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

गांव बीटा में रंजिश के चलते 2 लोगों ने पिता पुत्र पर गंडासी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल पिता पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव बीटा निवासी राजकरण ने बिलासपुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका कुछ दिन पहले गांव के ही भवनिश व सुशांत के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान लोगों ने समझाकर मामला शांत करवा दिया मगर आरोपित उससे रंजिश रखने लगे। राजकरण ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह 11 बजे वह अपने लड़के विपिन के साथ खेतों में गया था। इस दौरान वहां पर आरोपित भवनिश व सुशांत ने उन दोनों पर गंडासे से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 324 व 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।