यमुनानगर : पिता व बेटी ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड

0
438

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
पिता व बेटी ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। पिता घर से बेटी को बुधवार शाम 4 बजे दवा दिलाने ले गया था, पर रात 11 बजे दोनों के शव कुष्ट आश्रम के पास रेलवे ट्रैक पर मिले। जिस बाइक पर दोनों निकले थे, वो अगले दिन गुरुवार सुबह परिजनों को सहारनपुर रोड पर ढाबे के बाहर मिली। जीआरपी प्रारंभिक जांच में इसे सुसाइड मान रही है। परिवार में आर्थिक तंगी के चलते परेशानी की बात सामने जरूर आई, पर परिजनों के बयानों से सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हुई। इस पर जीआरपी ने 174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
गुलशाना ने बताया कि आजादनगर गली नंबर-1 में दो साल से परिवार के साथ किराये के मकान में रह रही है। पति दिलशाद (40) शादीपुर की प्लाई फैक्टी में काम करते थे। दो दिन से घर पर बेटी सहरून (19) की तबीयत खराब थी। बुधवार शाम चार बजे सहरून को दिलशाद बाइक पर दवा दिलाने बाइपास स्थित दुकान पर ले गए थे। गुलशाना ने बताया कि उसे रात साढ़े आठ बजे दिलशाद ने फोन किया और दस मिनट में घर लौटने की बात कही, पर रात 11 बजे दिलशाद व सहरुन के शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना जीआरपी से आई। गुलशाना ने बताया कि बड़ी बेटी की चार साल पहले शादी कर चुके हैं। पति दिलशाद व बेटी सहरुन की मौत के बाद घर पर उसके साथ दो छोटे बेटे हैं। जांच अधिकारी एएसआई बलतीत सिंह ने कहा कि  174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।