यमुनानगर: गृहमंत्री विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे

0
357
show black flags
show black flags

प्रभजीत सिंह: भारतीय किसान यूनियन के डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर को जैसे ही पता चला कि कि सुबह गृह मंत्री अनिल विज अंबाला से हरिद्वार यमुनानगर हाईवे से होते हुए जाएंगे। तभी उन्हें अपने किसान साथियों के साथ गांव रोड छप्पर के हाईवे पर गृह मंत्री अनिल विज के काफिले को काले झंडे दिखाने पहुँच गए। मौके पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की। पुलिस व किसानों के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई। मंदीप रोड का कहना है कि हम शांतिपूर्वक मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाने आए थे की पुलिस के कुछ कर्मचारी वहां पर पहुंचे उन्होंने किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार तीनों काले कानूनों का वापस नहीं लेती तब तक हर भाजपा के मंत्रियों का विरोध किया जाएगा।