पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर किया मामला दर्ज
यमुनानगर। शहर के निजी अस्पताल में तैनात महिला डाक्टर के नाम से दिल्ली के विश्वास पार्क निवासी विजेंद्र शर्मा नाम के युवक ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बना दी। इस फर्जी आइडी के जरिए आरोपित महिला डाक्टर के दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग कर रहा है। मामले की पहले भी डाक्टर ने अर्जुननगर पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत के बावजूद भी आरोपित उनके नाम से बनाई फर्जी आइडी चलाता रहा। उससे अश्लील मैसेज भी करने लगा। अब दोबारा फिर मामले में थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, युवती के नाम से विजेंद्र ने फर्जी अकाउंट बनाया। इस अकाउंट से वह अश्लील मैसेज भेजने लगा। उसके बारे में दुष्प्रचार करने लगा। आरोपित के नंबर पर काल कर उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इतना ही नहीं, आरोपित ने वाट्सएप पर भी उसके नाम का स्टेट्स लगाकर उसे बदनाम करने लगा। युवती पहले शहर के निजी अस्पताल में कार्य करती थी। अब किसी अन्य कंपनी में कार्य करती है। इस फर्जी आइडी से उसकी काफी बदनामी हो रही है। जिससे वह काफी आहत है।
निजी फोटो भी किए जा रहे शेयर
युवती के निजी फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। इस तरह के फोटो इस आइडी पर डाले गए हैं। जिन्हें युवती ने कभी इंटरनेट मीडिया पर नहीं डाला। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा है कि आरोपित के पास उसकी यह फोटो कहां से आई। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। शहर यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि महिला निजी अस्पताल में डाक्टर है। उसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।