यमुनानगर:  पर्यावरण को बचाना है, पेड़ जरूर लगाना है : कंवरपाल गुर्जर

0
363
yamunanagar
yamunanagar

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर: 
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोगों को प्रकृति से जोड़ने की मुहिम पर अधिक जोर देना चाहिए। यमुनानगर राउंड टेबल द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा रहें। शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों को ज्यादातर फलदार, औषधीय व छायादार पौधों को पहले की अपेक्षा ओर अधिक लगाने की और अधिक अग्रसर होना चाहिए। हम सभी को पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ रखने के लिए हर कोशिश करनी चाहिए। यही छोटा-सा प्रयास एक दिन बड़ा महत्वपूर्ण  सिद्ध होगा, वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उस लगाए गए पेड़ की देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने फलदार पोधों का पोंधारोपण किया।

पेड़ो से हमें आक्सीजन मिलती है जो हमारें जीवन के लिए सहायक व उपयोगी है। वातावरण में से प्रदूषण को खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पोधारोपण किया जाना चाहिए। वन विभाग में फलदार बाग  विकसित करने की योजना हमारी हरियाणा की भाजपा सरकार ने शुरू कर दी है। जिसके अच्छे परिणाम आने लग गए है। इससे हरियाली का क्षेत्र बढ़ रहा है। उन्होने बताया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से  हम पंचायती बागों को विकसित करने में कामयाब होगें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी, जगाधरी अध्यक्ष विपूल गर्ग, निकुंज गर्ग, परिवेश गोयल, अंशुल गोयल, सिद्धार्थ बंसल, वरूण गोयल, दीपक मित्तल, आदित्य गर्ग, मेहुल गोयल, शिवाए कोहली, राघव चंद्रा, पुनीत गर्ग, कनव गर्ग, लविश मेंहदीरत्ता, निकुंज गर्ग व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे