Yamunanagar Electricity News बुड्डी बिजोली में बिजली मीटर उतारने गई टीम का विरोध

0
949
Yamunanagar Electricity News

Yamunanagar Electricity News

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

खंड बिलासपुर के गांव बुड्डी बिजोली में शनिवार को बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली मीटर उतारने के लिए जे.ई मनीष की अगुवाई में गई टीम का ग्रामवासियों व भाकियू के सदस्यों ने विरोध कर उन्हें बैरंग लौटा दिया।

भाकियू रतनमान गु्रप से मंडल महासचिव सुखदेव सिंह सलेमपुर, जिला सचिव जसबीर अजीजपुर,युवा प्रधान दिलबाग सिंह, राजपाल, नाजीर नाईवाला, नूर मौहम्मद, अशोक कुमार ने बताया कि जब तक स्वामी नाथन रिर्पोट लागू नही हो जाती किसानों की सरकार से बिलों को लेकर कोई सहमति नही बन जाती तक तक किसी भी गांव से विभाग को बिजली का मीटर नही उतारने दिया जाएगा।  (Yamunanagar Electricity News)

यदि विभाग के कर्मचारी जबरन गांवों में छापेमारीकरते है मीटर उतारते है तो भकियू उनका डटकर विरोध करेंगी। किसी भी सूरत में मीटर नही उतारने देंगी। शनिवार को भी जैसे ही विभाग की टीम गांव में मीटर उतारने गई तो ग्रमाीणों ने भकियम को सूचना दी मौके पर भाकियू सदस्यों ने मीटर उतारने का विरोध किया और बिजली विभाग की टीम को बैरंग लौटा दिया। (Yamunanagar Electricity News)

Also Read: Oxygen Compensator 20 टन आक्सीजन से हराया था कोरोना, जानिए कैसे?