प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
ब्लॉक छछरौली नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को समुदायिक केंद्र छछरौली में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों नंबरदारों ने भाग लिया। बैठक में आयुष्मान कार्ड, स्मार्टफोन, बस किराया व अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। वहीं 11 अगस्त को जिला प्रधान के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का भी आह्वान किया गया क्योंकि नंबरदार एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। जिसका चुनाव होना है। चुनाव प्रक्रिया में जिला भर के सभी नंबरदार शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रधान रणबीर सिंह लोप्यों ने कहा कि नंबरदार सरकार, प्रशासन और समाज के बीच में एक कड़ी का काम करता है इसलिए नंबरदार को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार का काम है।
आज पंचायतें भंग हुए लगभग 7 महीने बीत गए हैं। ऐसे में नंबरदार ही गांव में सरपंच की जिम्मेंदारी निभा रहा है क्योंकि गांव में कोई भी तस्दीक नंबरदार द्वारा ही की जा रही है। ऐसे में नंबरदारों को उनका पूरा मान सम्मान और हक मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी नंबरदारों का आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। स्मार्टफोन दिया जाए। प्रदेशभर में फ्री बस सेवा समेत अन्य सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। ताकि नंबरदार आसानी से समाज के काम कर सके। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को जिला प्रधान समेत कार्यकारिणी का समय पूरा हो चुका है। जिसमें सभी जिला, तहसील स्तर की कार्यकारिणी को रद्द कर दिया गया है। जिसका गठन 11 अगस्त को किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह डमौली, सुभाष चंद, राजेश लेदी, सोरण राम, तेजवीर सिंह, बृजपाल, यशपाल लेदी, असलम खान, महेंद्र सिंह कोट,अनुज कुमार व सुभाष चंद समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।