प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
ईद उल अजहा के त्योहार में जानवरों की कुर्बानी के लिए खिजराबाद खंड के ग्राम जयधर में उस वक्त स्थिति शांतिप्रिया हो गई जब जिला पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप करके दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत किया और सविधान व आस्था के अनुसार सभी धर्मों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ईद उल अजहा के त्यौहार मनाने की अपील भी पंचायत में की गई।
डीएसपी जगाधरी राजेंद्र कुमार ने कहा कि गांव का हर व्यक्ति एक दूसरे की धार्मिक वह सामाजिक भावनाओं का पूरा ख्याल रखें और एक दूसरे के त्यौहार में आपसी सौहार्द को बनाए रखने में ही हम सबकी भलाई है पुलिस प्रशासन भी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने में पूरा प्रयासरत रहता है। गांव जयधर में भी मामला शांतिप्रिय रहे और सुरक्षा के इंतजाम मजबूत रहें इसलिए यहां पर पुलिस तैनात की गई थी। अब दोनों समुदाय की आपस में ऐसी कोई बात नहीं है। क्योंकि आपस में कभी कभी ना इत्तिफकी हो जाती है जिसको बैठकर सुलझा लिया गया है।
मुस्लिम समुदाय की ओर से राव मजीद, लियाकत, जाहिद, इरशाद, सलीम, इकराम, आबिद हसन आदि ने कहा कि हम हमेशा से गांव जैधर के प्रत्येक वर्ग का सम्मान करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमारा यह कुबार्नी का त्यौहार कई सालों से मनाया जा रहा है इसलिए हम संविधान के दायरे में और अपने आस्था के अनुसार कुबार्नी के कार्य बिल्कुल बस्ती से दूर एकांत में कर रहे हैं कुबार्नी के अवशेषों को तुरंत मिट्टी खोदकर उसमें दबा दिया जाता है। ताकि कोई जानवर या पक्षी अवशेषों तक न पहुंच सके। कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई थी जिसको एसपी और प्रशासन के लिखित कार्रवाई के बाद आपस में बैठकर दूर कर लिया गया है क्योंकि मस्जिद कब्रिस्तान के मामले में हिंदू भाई भी हमारा पूरा साथ देते हैं और हम भी मंदिर खेड़ा या रामलीला के हर कार्य में उनकी पर्ची और रसीद कटा कर आपसी भाईचारे का प्रमाण भी हमेशा से गांव वासियों ने दिया है।
बता दें कि गांव जयधर में 2 दिन से पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कई गई गाड़ियों के साथ गली-गली गशत कर रही है और पुलिस कर्मी भी अपने स्तर से लोगों को समझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जिसका परिणाम कुबार्नी का त्यौहार शांतिपूर्वक मना कर गांव के सभी समुदायों ने प्रशासन का धन्यवाद किया।
मुस्लिम धर्मगुरु पीरजी बुडिया ने भी जिले में कुबार्नी का त्यौहार शांतिमय तरीके से बनाया जाए इसके लिए मुस्लिम समुदाय सहित अन्य समुदायों से भी अपील है कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का पूरा ख्याल रखें किसी को तकलीफ ना पहुंचे उसका विशेष प्रबंध किया जाए और यह त्यौहार ही हैं जो हम एक दूसरे से जोड़ते हैं। एक दूसरे के पास बैठकर ही धार्मिक आस्थाओं का ज्यादा आदर दिल से किया जाता है। इसलिए सर्व धर्म सौहार्द हर त्यौहार में दिखना समय की मांग है।
मौके पर एसडीएम जसपाल और छछरोली तहसीलदार और एस एच ओ लज्जाराम ने भी मामले को शांत करने के लिए पूरे प्रयास किए और लोगों से आपसी सौहार्द और आपस में मिल बैठकर हर एक दूसरे का त्यौहार को मनाने की अपील भी की।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.