यमुनानगर : 6 अगस्त की तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

0
424
Yamunanagar tricolor yatra on August 6
Yamunanagar tricolor yatra on August 6

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगाधरी विधानसभा में 6 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज ग्रामीण क्षेत्र के गांव गनौली, गनौला, संखेडा, लेदा खास, चगनौली, मीरपुर, दमोपुरा, बहादुरपुर, दादुपुर, तारुवाला, कड़कौली, तिम्हो, मानकपुर, तेलीपुरा आदि गांवों का दौरा करके ग्रामीणों को शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया बताया कि शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। छछरौली रेस्ट हाउस में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह के साथ छछरौली मंडल के 18 शक्ति केंद्र प्रमुखो व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग के साथ मीटिंग की और उन्हें रैली की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा आमजन को शामिल करें ताकि वीर शहीदों का ओर अत्यधिक मान सम्मान हो सके। इस दौरान छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, मंडल महामंत्री शिवकुमार लेदी, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलशन अरोड़ा, शक्ति केन्द्र प्रमुख गौरव गोयल, कुलदीप राणा मांडखेडी, करमसिंह नरवाल, मैहमा सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चाहडो, जयकुमार जयरामपुर, राजेश भारद्वाज ,रामपाल शर्मा, कृष्णा हडोली, जंगशेर गनौली, राजकुमार तुगलपुर, सौरन कश्यप मौजूद रहे ।