प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा डेफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल यमुनानगर में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पहला टी-20 हरियाणा स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन रामनिवास गर्ग रहे। शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित करके क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला व मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी को आप सबकी प्रतिभा पर गर्व है।
आपकी पहचान व ताकत आपकी कला है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने टोकियो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर सभी को बधाई दी और जशन मनाया। चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रर्दशन करते हुए सभी दर्शकों व आयोजको का दिल जीत लिया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला व उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,निजी सहायक राजकुमार आदि मौजूद रहे।