यमुनानगर: केंद्रीय विद्यालय में दाखिला पाने के लिए निकला ड्रा

0
705

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:
केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में पहली से 5वीं कक्षा में दाखिले के लिए ड्रा का आयोजन एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, केवीएस के प्रिंसिपल राजकुमार, विजय पाल, संजीव कुमार व माम चंद अध्यापक व अभिभावकों की मौजूदगी में किया गया। केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में 200 सीट पर दाखिला पाने के लिए विभिन्न केटेगिरी के तहत ड्रॉ निकाला गया।
प्रिंसिपल राजकुमार ने बताया कि कल वीरवर तक चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में इस सत्र से पहली से 5वीं कक्षा तक चयनित विद्यार्थियों की दाखिला शुरू कर दिए जायेंगे व प्रथम अगस्त या सरकार की हिदायतों के तहत पढाई शुरू की जयेगी। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की सूची कल 15 जुलाई 2021 तक विद्यालय वेबसाइट एचटीटीपीएस अथवा बिलासपुरयमुनानगरडॉटकेववीएसडॉटएसीडॉटइन पर भी अपलोड की जाएगी।2