प्रभजीत सिंह लक्की , यमुनानगर :
जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान  दीपक अग्रवाल ने स्थानीय जिला का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान रसोई घर कोविड संक्रमित बंदियों के कोरेंटाइन, अस्पताल, फैक्ट्री, लीगल एण्ड क्लीनिक व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनकी समस्याओं को सुना तथा जेल अधिकारियों को इस संबंध उचित दिशा-निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायधीश  ने कहा कि जिला जेल में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए और सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रख जाए। समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें और सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर करते रहें, साफ पानी व साबुन से हाथ धोते रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सम्बधित केदी आते तो उन्हे कोरेंटाइन बेरिक में रखा जाए और निरंतर उनकी स्वास्थ जांच भी की जाए उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अगर किसी बंदी को कोई अन्य बिमारी है तथा कोविड सम्बधित संक्रमण पाए जाते है तो उनका सही ढंग से ईलाज करवाया जाए व दवाईयां उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर सीजीएम मोनिका, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती गुनीत अरोड़ा उपस्थित रही।