यमुनानगर : धर्मेंद्र ढांडा बने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान  

0
619

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ एवं स्कूल टीचर फेडरेशन आफ इंडिया के 23 में त्रिवार्षिक सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिन रहा जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान सीएन भारती ने की। शिक्षा विभाग एवं सेवा देने वाले अध्यापकों व  संगठन पदाधिकारियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं सांगठनिक सदस्यता एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय एवं अध्यापक लहर सदस्यता बधाई संदेश लेखन कार्य में सराहनीय काम करने वाले जिलों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सदस्य एवं संगठन कार्य में जिला सिरसा प्रथम जिला जींद द्वितीय और फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा अध्यापक लहर पत्रिका सदस्यता बधाई संदेश एवं लेखन कार्य में जिला फतेहाबाद प्रथम द्वितीय हिसार और जिला सिरसा तृतीय स्थान पर रहा। अंत में 2021 से 24 तक की राज्य कारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के हितों में काम पर आंदोलन करने के लिए प्रस्ताव पास किए गए।
अध्यक्ष मंडल में यमुना स्मारिका 2021 का पत्रिका विमोचन किया जिसमें यमुनानगर की पत्रिका में यमुनानगर का अंनत  बिखरा हुआ स्वर्णिम इतिहास, महामारी के शिक्षा पर प्रभाव, धर्मनिरपेक्ष शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षक आंदोलन, वर्तमान दौर में एसटीएफआई राष्ट्रीय शिक्षक आंदोलन, कर्मचारी आंदोलन मौजूदा किसान आंदोलन और राष्ट्रीय सरोकारों का सवाल, सम्मेलन के लिए तैयार विभिन्न कार्य समितियां, स्कूल टीचर फेडरेशन आफ इंडिया के मुख्य राष्ट्रीय मुद्दे लड़कियों की शिक्षा एवं चुनौतियां, कोरोना में आपदा को अवसर में बदलना, कर्मियों पर आर्थिक हमले, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व ठेका कर्मियों की भर्ती करने के लिए बनाया गया निगम का विरोध, व्यापक एकता एवं निर्णायक आंदोलन समय की जरूरत आदि मुद्दे स्मारिका पत्रिका में शामिल किए गए।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के मांग पत्र में सार्वजनिक शिक्षा का विस्तार, राशनलाइजेशन को व्यवहारिक करना एवं नए पदों का सृजन, अतिथि  व एडहॉक जेबीटी को पूर्ण पर नियमित किया करना, नियमित भर्ती नीति , अध्यापक प्रशिक्षण, विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए न्यायालय से प्रभावित अध्यापकों व कर्मचारियों की सेवा व अन्य लाभ दिलाने के सम्बंध में ,  एडिड स्कूलों से आये अध्यपको को नियमित की तरह सुविधा दिलवाना, 2017 व 2011 शिक्षकों की  स्थानांतरण नीति बारे, अध्यापकों के अर्धवैतनिक अर्जित अवकाश व अन्य राज्यों की अध्यापकों के समान किए जाएं, सभी वर्गों की पदोन्नति के वरिष्ठ एवं स्थायीकरण सूची, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा संबंधी मुद्दे, निदेशक मौलिक शिक्षा संबंधी मुद्दे, गैर शैक्षणिक कार्यों के कार्यों के बारे में, नए सेवा नियम 2012 में वांछित संशोधन करवाने बारे  सेवाकालीन प्रशिक्षण, बजट संबंधी अनेक मुद्दों को मांग पत्र में शामिल किया गए।
सुरेश राठी व उधम सिंह राठी चुनाव अधिकारी, सतीश सेठी मुख्य चुनाव अधिकारी रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया धर्मेंद्र ढांडा राज्य प्रधान, प्रभु सिंह राज्य महासचिव, संजीव सिंगला राज्य कोषाध्यक्ष, चिरंजी लाल राज्य  उप प्रधान, सुख दर्शन सरोहा संगठन सचिव, सतबीर गोयत प्रेस सचिव, मुकेश यादव, जगतार सिंह, सत्यनारायण यादव, सुनील यादव, उपप्रधान व अमरजीत सिंह, रामपाल शर्मा, जगपाल सिंह, राकेश शर्मा राज्य सचिव, अलका, सुशीला देवी व निशा महिला प्रधान, मंजू गुज्जर, निर्मला देवी, रेखा रानी महिला सचिव, वेदपाल रिहाड और विजयपाल राज्य आडिटर, कार्यालय सचिव जय वीर और मुख्य सलाहकार के पद पर सी एन भारती सर्वसम्मति से चुने गए। अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश धनकड़ ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए राज्यभर से आए हुए सभी राज्य प्रतिनिधियों का इस सम्मेलन को सफल बनाने पर  आभार प्रकट किया।