यमुनानगर: कार फ्री दिवस पर अपने आवास से कार्यालय तक पैदल पहुंचे उपायुक्त Parth Gupta

0
725

प्रभजीत सिंह(लक्की), यमुनानगर:

पर्यावरण सरंक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के संदेश के लिए आज कार फ्री दिवस का आयोजन किया गया। उपायुक्त Parth Gupta स्वयं भी अपने आवास से कार्यालय तक बिना किसी वाहन के पैदल पहुंचे और अधिकतर अधिकारियों ने भी कार्यालय आने के लिए वाहन का प्रयोग नहीं किया। उपायुक्त Parth Gupta ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पर्यावरण प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग विश्व स्तरीय समस्या है। उन्होंने कहा कि आज का दिन जनता को जागरुक करने और निजी वाहनो का कम से कम प्रयोग करने का संदेश देने के लिए मनाया गया है। सरकार का जनता के लिए संदेश है कि वे प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए जितना संभव हो सके पैदल चले अथवा साईकिल इत्यादि का प्रयोग करे। बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही निजी वाहन प्रयोग करें और जहां तक संभव हो सके सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से भी पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सकता है। सरकार द्वारा प्रति वर्ष पौधारोपण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जहां वन विभाग के माध्यम से पौधारोपण करवाया जाता है। बच्चों को स्कूल स्तर पर ही पर्यावरण के प्रति जागरुक करने और पौधारोपण की गतिविधियों में शामिल करने के लिए पौधगिरी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों से पौधे लगवाए जाते है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपना सहयोग दें और जिला के किसान फसलोें के अवशेष जलाने की बजाय कृषि वैज्ञानिको द्वारा इन अवशेषों के प्रबंधन के लिए तैयार की गई तकनीको का प्रयोग करें।