Yamunanagar Crime News कार में सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवकों पर किया हमला युवकों का पीछा कर जमकर पीटा, केस दर्ज

0
192
Panipat News Hoardings removed from highways

यमुनानगर(Yamunanagar Crime News) बिलासपुर रोड पर कार सवार तीन दोस्तों पर दूसरी कार में आए छह-सात नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। उनकी कार में तोडफ़ोड़ की। किसी तरह से वह बचकर भागने लगे तो पीछा कर पकड़ लिया और तीनों दोस्तों को जमकर पीटा। जिसमें वह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
गांव सिलिखुर्द निवासी लविश कांबोज ने बताया कि वह छह माह से बुबका में साहिल के सैलून पर कार्य कर रहा है। इस सैलून पर रादौर का ही अंकित भी आता रहता है। वह अंकित व साहिल के साथ कार में रादौर के पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियांवाला में गए। वहां मंदिर में माथा टेककर वापस लौट रहे थे। जब वह मंदिर से निकलकर बिलासपुर की ओर मुडऩे लगे। तभी आइ-20 कार में आए छह-सात युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर लिए। सभी युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। ओवरटेक करते ही यह युवक डंडे व राड लेकर कार से उतरे और हमला कर दिया। कार के सामने वाले शीशे पर राड मारी। जब उनसे बचकर कार को बैक कर भागने का प्रयास किया तो कार सडक़ किनारे गड्ढे में उतर गई। जब कार से उतरकर खेतों की ओर भागने लगे तो हमलावरों ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर राड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बाद में आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर भाग निकले। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंची।