प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

नगर निगम के नवनियुक्त ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी (आईएएस) ने मंगलवार सुबह अचानक सफाई व्यवस्था के जायजा लेने निकले। सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा के साथ उन्होंने नगर निगम के वार्ड नंबर 8, 9, 10 व 15 वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही सफाई कर्मचारियों की हाजिरी जांची। ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी ने लेट आने वाले सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मचारी के लेट आने पर दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए। ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी सबसे पहले नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में जिंदल पार्क के पास पहुंचे। यहां दरोगा द्वारा ली गई हाजिरी की जांच की। साथ ही सफाई कर्मचारियों को वार्ड की हर गली व नाली की गहनता से सफाई करने के निर्देश दिए। इ

सके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 9 में प्यारा चौक, वार्ड नंबर 8 में नेहरू पार्क व ग्रीन बेल्ट के पास और वार्ड नंबर 15 में महिला थाना के पीछे सफाई कर्मचारियों की हाजिरी का निरीक्षण किया और वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कुछ स्थानों पर कर्मचारी लेट आते नजर आए। इस पर उन्होंने संबंधित दरोगा को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में यदि कोई कर्मचारी लेट आया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी ने सभी स्थानों पर सफाई कर्मचारियों की अपने सामने हाजिरी लगवाई। जो सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले, उनकी गैर हाजिरी लगाई गई। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गहनता से सफाई करने, शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही मास्क व पूरी वर्दी पहनकर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने में निगम के सफाई कर्मचारियों की भूमिका अहम है। इसलिए सभी कर्मचारी अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाएं। शहर की हर गली, मोहल्ले व कालोनी में अच्छे ढंग से पूरी सफाई करें। पूरी वर्दी व मास्क लगाकर अपनी कर्तव्य का पालन करें। सभी सफाई अधिकारी व दरोगा समय पर रोजाना हाजिरी लगाए। अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करें।