यमुनानगर: जिले में लगभग 4 लाख से ज्यादा नागरिको को कोरोना वैक्सीन निशुल्क लगाई गई : सांसद रतनलाल कटारिया

0
389
MP Ratanlal Kataria
MP Ratanlal Kataria
प्रभजीत सिंह  (लक्की), यमुनानगर:
पूर्व केंद्रीय मंत्री व अंबाला लोकसभा से सांसद रतनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जगाधरी हुड्डा सेक्टर 17 स्थित डिस्पेंसरी का दौरा किया और वहां पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया कि जगाधरी हुड्डा डिस्पेंसरी निशुल्क केंद्र पर दो जगह वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था ,एक जगह जहां पर  लोगों को पहली डोज लगाई जा रही थी और दूसरे स्थान पर उन लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था जिन को दूसरे डोज दी जानी थी। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने अपनी दूसरी डोज सांसद कटारिया के समक्ष लगवाई। लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने वहां निरीक्षण कर सारी व्यवस्था देखी और संतोष जाहिर किया। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाने आए लोगों से बातचीत की और लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन पूरे भारतवर्ष में 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को निशुल्क लगाई जा रही है।
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं। सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की हरियाणा सहित पूरे भारतवर्ष में कहीं भी कमी नहीं है। केंद्र सरकार के पास पर्याप्त स्टाक है। और केंद्र सरकार हर राज्य को उसकी जरूरत के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की सप्लाई दे रही है। जिला यमुनानगर में लगभग 4 लाख से ज्यादा नागरिको को कोरोना वैक्सीन निशुल्क लगाई जा चुकी है व प्रतिदिन पूरे जिले में नागरिको की सहायता के लिए अलग अलग स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है,भाजपा सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। इस दौरान मौके पर भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, सीएमओ डॉ विजय दहिया, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, डॉक्टर प्रतीक गुप्ता ,युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, कुणाल भारद्वाज ,जसबीर सिंह, रोहित हरजाई व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे
Attachments area